नेपाली समिति ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
नेपाली समिति परिसर में नया हॉल बनाने की मांगसंवाददाता, जमशेदपुर नेपाली सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने समिति के अध्यक्ष रामनारायण के नेतृत्व में शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने समिति परिसर में एक नये हॉल का निर्माण करने की मांग की.समिति सदस्यों ने हॉल के निर्माण […]
नेपाली समिति परिसर में नया हॉल बनाने की मांगसंवाददाता, जमशेदपुर नेपाली सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने समिति के अध्यक्ष रामनारायण के नेतृत्व में शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने समिति परिसर में एक नये हॉल का निर्माण करने की मांग की.समिति सदस्यों ने हॉल के निर्माण से संबंधित नक्शा भी सौंपा. इसमें छात्र-छात्राओं के लिए लाइब्रेरी रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल की डिजाइन है. नेपाली समाज ने सांसद से शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस का फेरा भी बढ़ाने को कहा. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव सुखदेव गुरुंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद श्रेष्ठ, बोमा बहादुर, केबी थापा, नरहरिराणा भट्ट, ज्योति अधिकारी, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे.