जंगल की सुरक्षा की कमान महिलाएं संभालेंगी

फोटो22 नोवा 1 – वन सुरक्षा को लेकर कोटगढ़ में बैठक.22 नोवा 2 – उपस्थित ग्रामीण.- कोटगढ़ में आयोजित बैठक में लिया ग्रामीणों ने निर्णयप्रतिनिधि, नोवामुंडीकोटगढ़ व दुधबिला पंचायत के मानकी-मुंडा व पंचायत प्रतिनिधियों ने उजड़ते जंगल को बचाने का संकल्प लिया. इस मामले को लेकर कोटगढ़ के ग्रामीण मुंडा राधेश्याम चातोंबा की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

फोटो22 नोवा 1 – वन सुरक्षा को लेकर कोटगढ़ में बैठक.22 नोवा 2 – उपस्थित ग्रामीण.- कोटगढ़ में आयोजित बैठक में लिया ग्रामीणों ने निर्णयप्रतिनिधि, नोवामुंडीकोटगढ़ व दुधबिला पंचायत के मानकी-मुंडा व पंचायत प्रतिनिधियों ने उजड़ते जंगल को बचाने का संकल्प लिया. इस मामले को लेकर कोटगढ़ के ग्रामीण मुंडा राधेश्याम चातोंबा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जंगल की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया. जंगल कटाई करते समय पकड़े जाने पर दंडित करने का भी निर्णय लिया गया. इसमें जुर्माना व जरूरत पड़ी, तो वन विभाग को शिकायत कर जेल भी भेजा जायेगा. बिना अनुमति के जंगलों की अवैध कटाई करना संगीन जुर्म माना गया. लकड़ी की जरूरत होने पर वन सुरक्षा समिति के पास ग्रामीण आवेदन करेंगे. इसके बाद विचार किया जायेगा. जलावन के लिए जंगल से केवल सूखी लकडि़यां ही लाने पर सहमति बनी. जंगल से ग्रामीणों को होने वाले लाभों के बारे में भी बताया गया. जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा के मानकों पर भी चर्चा हुई. अगली बैठक 22 मार्च को होगी. बैठक में कुदापी, हेसापी, दुधबिला, मछुआसाई, बेतरकिया, परमकुमरिता, कुटिंगता के गणमान्य लोगों में मुखिया, रमेश चंद्र तिरिया, रानी तिरिया, अशोक पान, रामचंद्र तिरिया, धीरेन बेहरा समेत अनेक ग्रामीणों ने शिरकत की. रामचंद्र तिरिया ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा व पौधरोपण की कमान महिलाओं को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version