59. 28 लाख से सुचारू होगी जलापूर्ति
संवाददाता, जमशेदपुर गरमी की दस्तक के साथ ही पेयजल विभाग ने सुचारू रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग ने खराब पंपों को बदलने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव तैयार कर सौंप दिया है. इनमें बागबेड़ा, मतलाडीह और मानुषमुुडि़या जलापूर्ति योजनाएं शामिल हैं. विभाग ने पेयजलापूर्ति योजना के पुनर्निर्माण के लिए […]
संवाददाता, जमशेदपुर गरमी की दस्तक के साथ ही पेयजल विभाग ने सुचारू रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग ने खराब पंपों को बदलने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव तैयार कर सौंप दिया है. इनमें बागबेड़ा, मतलाडीह और मानुषमुुडि़या जलापूर्ति योजनाएं शामिल हैं. विभाग ने पेयजलापूर्ति योजना के पुनर्निर्माण के लिए 59. 28 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार कर मंजूरी के लिए डीसी के पास प्रस्ताव भेजा दिया है. एक नजर योजना पर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, बिष्टुपुर प्लांट में मोटर पंप : 18. 23 लाख बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी पंम्पिग प्लांट में मोटर पंप : 13. 11 लाख मतलाडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना में पंपिग प्लांट में मोटर पंप : 24. 98 लाख मानुषमुडि़या जलापूर्ति योजना के लिए पंप : 29. 6 लाख कुल : 59. 28 लाख