छात्रावास निर्माण के लिए राशि निकासी में पेंच
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर में 100 शैय्या वाले छात्रावास का निर्माण होना है. इसके लिए विभाग की ओर से राशि आवंटित की गयी है. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक निर्माण के लिए आवंटित राशि की निकासी में तकनीकी पेंच आ गया है. कोषागार से आपत्ति दर्ज कराने से निकासी नहीं हो पा रही है. इधर, मामला फंसने के […]
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर में 100 शैय्या वाले छात्रावास का निर्माण होना है. इसके लिए विभाग की ओर से राशि आवंटित की गयी है. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक निर्माण के लिए आवंटित राशि की निकासी में तकनीकी पेंच आ गया है. कोषागार से आपत्ति दर्ज कराने से निकासी नहीं हो पा रही है. इधर, मामला फंसने के बाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव एल ख्यिांग्ते ने डीसी को पत्र लिखा है. पत्र में प्राप्त आवंटित राशि की निकासी के क्रम में कोषागार की ओर से लगायी गयी आपत्ति का निराकरण कर राशि कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल आदित्यपुर को हस्तांतरित करने को कहा है.