बजट पर राय – प्रशांत कुमार

प्रशांत कुमार, स्टूडेंट, काशीडीह हाइस्कूल उच्च शिक्षा पर हो बातहर नागरिक को आगामी आम बजट से काफी आस है. आज आम छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बारहवीं के बाद सिटी के कई छात्रों को दूसरे शहर की ओर रुख करना पड़ता है. ऐसे में बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:04 PM

प्रशांत कुमार, स्टूडेंट, काशीडीह हाइस्कूल उच्च शिक्षा पर हो बातहर नागरिक को आगामी आम बजट से काफी आस है. आज आम छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बारहवीं के बाद सिटी के कई छात्रों को दूसरे शहर की ओर रुख करना पड़ता है. ऐसे में बजट में ऐसे कदम उठाये जाने चाहिए जिससे शहर में ही अच्छे शिक्षण संस्थान खुल सके. ऐसा होने से यहां के छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और उनका भविष्य संवरेगा. वर्तमान में शहर में एनआइटी जैसे शिक्षण संस्थान हैं. यहां और भी अच्छे इंस्टीट्यूट खुले तो अच्छा रहेगा. यहां भी आइआइटी, आइआइएम और एम्स जैसे शिक्षण संस्थान खुलने चाहिए. इसके अलावा बजट में सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी कदम उठाने की जरूरत है. रोजगार के अवसर बढ़ाने की तरफ भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version