कॅरियर टिप्स : अनुपम पाल

एनिमेश सेक्टर में है अच्छा भविष्य इस समय कई ऐसे कोर्स हैं जो आपको बेहतर प्लेटफॉर्म दे सकते हैं. इन्हीं में से एक है एनिमेशन सेक्टर. आज एडवर्टीजमेंट हाउस, प्रिंटिंग हाउस, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और फिल्मों आदि में एनिमेशन का काफी अच्छा स्कोप है. जहां तक बात है एनिमेशन की तो इसमें महारत हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:04 PM

एनिमेश सेक्टर में है अच्छा भविष्य इस समय कई ऐसे कोर्स हैं जो आपको बेहतर प्लेटफॉर्म दे सकते हैं. इन्हीं में से एक है एनिमेशन सेक्टर. आज एडवर्टीजमेंट हाउस, प्रिंटिंग हाउस, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और फिल्मों आदि में एनिमेशन का काफी अच्छा स्कोप है. जहां तक बात है एनिमेशन की तो इसमें महारत हासिल करने के लिए आप डिप्लोमा इन एनिमेशन, मल्टी मीडिया 3 डी एनिमेशन का स्पेशलाइज्ड कोर्स, दृश्य प्रभाव, लीनियर एडिटिंग, ग्राफिक डिजायनिंग आदि कोर्स कर सकते हैं. इसके तहत आपको एडिटिंग, डिजायनिंग आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. एनिमेशन इन दिनों विश्व की फास्टेस्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री में से एक है. सबसे बड़ा बेनेफिट तो यह है कि एनिमेशन की कई कोर हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से कोर चुन सकते हैं. इन कोर्स को करने के लिए फीस काफी कम है. इस सेक्टर में कई जॉब ऑपर्च्युनिटी हैं.नाम – अनुपम पालविषय के जानकार

Next Article

Exit mobile version