फैशन एप्स : डेनिम कोटी
बदलते मौसम में पहनें डेनिम कोटी इस समय गर्मी का एहसास होने लगा है. लेकिन हवाएं अभी भी कुछ सर्द हैं. ऐसे में पहनावे को लेकर सजग रहना अभी भी जरूरी है. अगर आप किसी ऐसी ड्रेस की खोज में बाजार की खाक छान रहे हैं जो इस मौसम में आपकी आराम और स्टाइल दोनों […]
बदलते मौसम में पहनें डेनिम कोटी इस समय गर्मी का एहसास होने लगा है. लेकिन हवाएं अभी भी कुछ सर्द हैं. ऐसे में पहनावे को लेकर सजग रहना अभी भी जरूरी है. अगर आप किसी ऐसी ड्रेस की खोज में बाजार की खाक छान रहे हैं जो इस मौसम में आपकी आराम और स्टाइल दोनों जरूरतों को पूरी कर सके तो इसके लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं. इसका सबसे अच्छा ऑप्शन है डेनिम कोटी. यह एक तरह की स्लीवलेस डेनिम जैकेट है. जिसमें शर्ट कॉलर दिया गया है. इसके अलावा इसमें सेंट्रलाइज बटन सिस्टम भी दिया गया है. इस खूबी की वजह से आप इसे ओपेन तरीके से भी पहन सकते हैं. इस जैकेट में फ्रंट में दो पॉकेट दी गयी हैं. जिनमें आप अपनी जरूरत की चीजें रख सकते हैं. अगर आप इसे किसी हाफ स्लीव टीशर्ट के साथ मैच करें तो यह बेहतरीन लुक देगी. प्राइस – 850 रुपयेखासियत – डेनिम फैब्रिक, विदआउट स्लीव, शर्ट कॉलर, सेंट्रलाइज बटन पैटर्न