संथाली भाषा में अनूदित मधुशाला का विमोचन किया

जमशेदपुर: झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने हरिवंश राय बच्चन की कविताओं के संग्रह ‘मधुशाला’ के संथाली भाषा में अनूदित संस्करण का आज विश्व स्वदेशी दिवस के मौके पर विमोचन किया.बेसरा ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता और जाने माने कवि हरिवंशराय बच्चन के कविता संग्रह ‘मधुशाला’ की 135 कविताओं का अनुवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 5:15 PM

जमशेदपुर: झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने हरिवंश राय बच्चन की कविताओं के संग्रह ‘मधुशाला’ के संथाली भाषा में अनूदित संस्करण का आज विश्व स्वदेशी दिवस के मौके पर विमोचन किया.

बेसरा ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता और जाने माने कवि हरिवंशराय बच्चन के कविता संग्रह ‘मधुशाला’ की 135 कविताओं का अनुवाद किया जिसका शीर्षक ‘मतकोम रस’ है.

बेसरा ने संवाददाताओं से कहा कि वह पिछले दो वर्षों से मधुशाला के अनुवाद का काम कर रहे थे.वह ‘गीतांजलि’ का भी संथाली भाषा में अनुवाद कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version