हथौड़े से युवक की हत्या

गम्हरिया: आरआइटी थाना क्षेत्र के मीरूडीह जंगल फाटक के समीप शनिवार की रात हथौड़े से मारकर बास्कोनगर निवासी पोकाई कांडेबुरू (28 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. रविवार सुबह सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:46 AM

गम्हरिया: आरआइटी थाना क्षेत्र के मीरूडीह जंगल फाटक के समीप शनिवार की रात हथौड़े से मारकर बास्कोनगर निवासी पोकाई कांडेबुरू (28 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. रविवार सुबह सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सापानी कांडेबुरू ने बताया कि पोकाई शनिवार की रात करीब आठ बजे दारू पीने जाने के नाम पर उससे दस रुपया लेकर निकला था, लेकिन रात भर घर नहीं लौटा. रविवार सुबह फाटक के समीप किसी का शव होने की खबर मिली. लोगों को जाते देख सापानी भी वहां पहुंची, तो उक्त शव की पहचान अपने पति के रूप में की. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक मजदूरी करता था.

रात में साथ निकले थे दोनों

मृतक के साढ़ू ने पुलिस को बताया कि बीती रात पोकाई व उसकी पत्नी साथ ही निकले थे. रात को मृतक की पत्नी अकेले घर वापस लौटी थी.

मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

नरेश कुमार, एसडीपीओ सरायकेला

Next Article

Exit mobile version