सपा जिलाध्यक्ष आशीष नामता समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल
भुइयांडीह स्थित कल्याण नगर में आयोजित मिलन समारोह में ली पार्टी की सदस्यताउमा शंकर 18उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसमाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व विधानसभा चुनाव लड़े आशीष नामता अपने समर्थकों के साथ रविवार को झामुमो में शामिल हो गये. इन लोगों ने झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष महावीर मुर्मू के नेतृत्व में भुइयांडीह स्थित कल्याण नगर में […]
भुइयांडीह स्थित कल्याण नगर में आयोजित मिलन समारोह में ली पार्टी की सदस्यताउमा शंकर 18उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसमाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व विधानसभा चुनाव लड़े आशीष नामता अपने समर्थकों के साथ रविवार को झामुमो में शामिल हो गये. इन लोगों ने झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष महावीर मुर्मू के नेतृत्व में भुइयांडीह स्थित कल्याण नगर में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ली. समारोह में झामुमो की पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व विधायक रामदास सोरेन, महासचिव राजू गिरी, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, सागेन पूर्ति, अजय रजक, नांटू सरकार, विनोद डे, राज लकड़ा, धनाई मुर्मू, गोपाल महतो, सुनील गुप्ता, हेमंत पाठक, सरफराज, पप्पू उपाध्याय व राजन मौजूद थे. इन्होंने नये सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए रामदास सोरेन ने कहा कि झामुमो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो आम जनता के हितों का ख्याल रखती है. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल का पुरजोर विरोध किया जायेगा. समारोह में सपा के राकेश राव, जितेंद्र सिंह, श्यामू लोहार, बबलू सिंह, कुणाल गुप्ता, राजेश कुंडू समेत बड़ी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हुये.