साकची में बाइक चोरी, बरामद, एक गिरफ्तार
जमशेदपुर : साकची सरोजिनी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के सामने खड़ी बाइक चोरी कर ली गयी. इस संबंध में सिदगोड़ा एक्स टाइप में रहने वाले रविंद्र कुमार के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में उत्तम कुमार को शंकोसाइ रोड नंबर वन से गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की बाइक […]
जमशेदपुर : साकची सरोजिनी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के सामने खड़ी बाइक चोरी कर ली गयी. इस संबंध में सिदगोड़ा एक्स टाइप में रहने वाले रविंद्र कुमार के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में उत्तम कुमार को शंकोसाइ रोड नंबर वन से गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की बाइक (जेएच05एस-8853) बरामद कर ली गयी है. जानकारी के मुताबिक उत्तम साइकिल से आया था. वहीं साइकिल खड़ी कर बाइक ले उड़ा. उसे घर में रखा. फिर साइकिल लेने पहुंच गया. इस बीच सुरक्षा गार्ड ने उसे पहचान लिया और पकड़ लिया.——साकची से स्कूटी चोरीजमशेदपुर : साकची गोल चक्कर के पास से मंगल कच्छप की प्लेजर (जेएच05एएम-5879) चोरी हो गयी. इस बाबत सीतारामडेरा निवासी मंगल के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.