बागबेड़ा के अमरजीत को सीकेपी पुलिस ने उठाया

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा रेलवे संस्थान के समीप रहने वाले अमरजीत कुमार शर्मा को चक्रधरपुर रेल पुलिस ने पूछताछ के लिए रविवार को दिन में उठाया. पूछताछ के बाद शाम में छोड़ दिया. रेल पुलिस के मुताबिक अमरजीत के सिम का बडाबंबो निवासी आकाश प्रधान के मोबाइल पर इस्तेमाल किया गया. इसी को आधार मानते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 12:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा रेलवे संस्थान के समीप रहने वाले अमरजीत कुमार शर्मा को चक्रधरपुर रेल पुलिस ने पूछताछ के लिए रविवार को दिन में उठाया. पूछताछ के बाद शाम में छोड़ दिया. रेल पुलिस के मुताबिक अमरजीत के सिम का बडाबंबो निवासी आकाश प्रधान के मोबाइल पर इस्तेमाल किया गया. इसी को आधार मानते हुए पुलिस ने उससे पूछताछ की है. आकाश जेल में बंद है. वहीं दूसरी तरफ अमरजीत ने बताया कि उसके छोटे भाई बोल्टू की दोस्ती आकाश से है. एक दिन दौड़ की बाजी में आकाश और उसके भाई की शर्त लगी. शर्त उसका भाई जीत गया. इसके बाद उसके भाई को शर्त पूरा नहीं करने पर मोबाइल दे गया. उक्त मोबाइल का उसका छोटा भाई इस्तेमाल करने लगा था.