10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ चलेगा अभियान

संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड विद्युत विभाग बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए अभियान चलायेेगा. इस दौरान कनेक्शन काटने के साथ नीलाम पत्रवाद दायर करेगा. पहले चरण में 10 हजार रुपये से ज्यादा बकायदारों के खिलाफ अभियान चलेगा. विभाग की ओर से बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गयी है. जमशेदपुर सर्किल में एक हजार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 12:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड विद्युत विभाग बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए अभियान चलायेेगा. इस दौरान कनेक्शन काटने के साथ नीलाम पत्रवाद दायर करेगा. पहले चरण में 10 हजार रुपये से ज्यादा बकायदारों के खिलाफ अभियान चलेगा. विभाग की ओर से बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गयी है. जमशेदपुर सर्किल में एक हजार से ज्यादा बकायेदार हैं. ऐसे बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया गया है. वर्जन10 हजार रुपये से ज्यादा बकाया रखनेवालों से अभियान चलाकर वसूली की जायेगी. अन्यथा कनेक्शन काटा जायेगा. सुबोध कुमार, कार्यपालक अभियंता, जेएसइबी एक सप्ताह में क्रियान्वयन का आदेश ऊर्जा विभाग के अवर सचिव मदन मोहन पति त्रिपाठी ने राज्य के सभी डीसी को बकाया बिजली बिल के विरुद्ध निर्गत लंबित बी डब्ल्यू और डी डब्ल्यू का क्रियान्वयन एक सप्ताह के अंदर करने को कहा है. इस संबंध में उन्होंने सभी डीसी को पत्र लिखा है. पत्र में हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लिये गये निर्णय के तहत बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version