जुगसलाई सत्यनारायण मंदिर में मां के दर्शन के लिए जुटे भक्त

वैदिक मंत्रोच्चार के लिए हो रही है पूजा-फोटो ऋषि तिवारी 15लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुगसलाई सत्यनारायण मंदिर में रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां भगवती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. पुजारी राम बहादुर सिंह ने पूजा-अर्चना की. मंदिर प्रांगण मेंे 19 से 23 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष पूजनोत्सव कार्यक्रम चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 12:03 PM

वैदिक मंत्रोच्चार के लिए हो रही है पूजा-फोटो ऋषि तिवारी 15लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुगसलाई सत्यनारायण मंदिर में रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां भगवती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. पुजारी राम बहादुर सिंह ने पूजा-अर्चना की. मंदिर प्रांगण मेंे 19 से 23 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष पूजनोत्सव कार्यक्रम चल रहा है. पूजा मंडप में पुरोहित पंडित कमल शास्त्री, दीपक जोशी, बजरंग लाल, विनोद जी, बनवारी जी, प्रतिक शर्मा आदि वैदिक रीति रिवाज से पूजा-अर्चना कर मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं. आज होगा समापनउन्नीस फरवरी को मूर्ति का अनावरण, पंचांग पूजन, मंडप पूजन व जल यात्रा की गयी. 20 को मंडप पूजा, 21 को मंडप पूजा व पुष्पांजलि, 22 को महास्नान, नगर परिक्रमा, हवन न्यास आदि किया गया. सोमवार को मंडप पूजा, प्राण प्रतिष्ठा व भोग वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हो जायेगा. रविवार को पूजा मंडप में मां भगवती की दिव्य रूप के दर्शन के लिए भक्त काफी संख्या में जुटे थे