अंग नाट्य यज्ञ : जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम को मिला सात पुरस्कार
ए बाबूराव अंग रंग सम्राज से सम्मानितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने बरियारपुर बिहार में 13 से 15 फरवरी तक आयोजित अंग नाट्य यज्ञ में भाग लिया. इसके तहत यहां के कलाकारों ने अखिल भारतीय बहुभाषीय नाट्य, नुक्कड़ नाटक और लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया. यह कार्यक्रम फिलिप उच्च विद्यालय के […]
ए बाबूराव अंग रंग सम्राज से सम्मानितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने बरियारपुर बिहार में 13 से 15 फरवरी तक आयोजित अंग नाट्य यज्ञ में भाग लिया. इसके तहत यहां के कलाकारों ने अखिल भारतीय बहुभाषीय नाट्य, नुक्कड़ नाटक और लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया. यह कार्यक्रम फिलिप उच्च विद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ. कलाकारों को दी गयी बधाईजिसमें संस्था ने नुक्कड़ नाटक और इसके निर्देशन में प्रथम, नाटक में पंचम और इसके निर्देशन में तृतीय, लोक नृत्य में द्वितीय,रंगारंग कार्यक्रम में प्रथम और हास्य अभिनय में प्रथम पुरस्कार जीता. हास्य अभिनेता ए बाबूराव थे. नुक्कड़ नाटक में सुरको नाग, राहुल नाग, सुषमा, मो हनीफ खान, ए बाबू राव हेंब्रम, विश्वजीत, मानिक आदि ने अभिनय किया. इसका निर्देशन ए बाबू राव ने किया. संस्था के निर्देशक और लेखक ए बाबू राव को अंग रंग सम्राट की उपाधि देकर भी सम्मानित किया गया. संस्था की सफलता के लिए संरक्षक सबिता महतो ने सभी कलाकारों को बधाई दी.