जन सूचना के तहत मांगी सड़क निर्माण की जानकारी
प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल कदमडीह के वार्ड संख्या 10 की सदस्य मीरा देवी ने जन सूचना अधिकार के तहत सड़क निर्माण कार्य की जानकारी मांगी है़ इस संबंध में सहायक जन सूचना पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि चांडिल बाजार स्थित हनुमान मंदिर से मागोपाठ तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत […]
प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल कदमडीह के वार्ड संख्या 10 की सदस्य मीरा देवी ने जन सूचना अधिकार के तहत सड़क निर्माण कार्य की जानकारी मांगी है़ इस संबंध में सहायक जन सूचना पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि चांडिल बाजार स्थित हनुमान मंदिर से मागोपाठ तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है़ उक्त सड़क के निर्माण में व्यापक रूप से अनियमितता बरतने के साथ ही प्राक्कलन राशि के गबन करने की शिकायत की गयी थी़ जन सूचना अधिकार के तहत मीरा देवी ने अपनी शिकायत पर स्थानीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग द्वारा की कार्रवाई की लिखित जांच प्रतिवेदन की अभिप्रमाणित प्रति की मांग की है़ इसके साथ उन्होंने जन विरोध के बाद भी किन परिस्थितियों में सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया. इसकी भी जांच प्रतिवेदन की मांग की गयी है.