पहले पढ़ाई, फिर विदाई पर बालिकाओं ने प्रभातफेरी निकाली
फोटो23 आरजेएन 1 – प्रभातफेरी करते कस्तूरबा गांधी की बालिकाएं.प्रतिनिधि, राजनगरझारखंड महिला समाख्या की ओर से सोमवार को पहले पढ़ाई फिर विदाई के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी तीन ग्रुपों में बांटी गयी थी. पहला भाग कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजनगर से प्रारंभ होकर राजनगर मुख्य बाजार, गम्देसाई होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची. दूसरा […]
फोटो23 आरजेएन 1 – प्रभातफेरी करते कस्तूरबा गांधी की बालिकाएं.प्रतिनिधि, राजनगरझारखंड महिला समाख्या की ओर से सोमवार को पहले पढ़ाई फिर विदाई के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी तीन ग्रुपों में बांटी गयी थी. पहला भाग कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजनगर से प्रारंभ होकर राजनगर मुख्य बाजार, गम्देसाई होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची. दूसरा ग्रुप राजनगर उरांव टोला से प्रारंभ होकर पूरी बस्ती घूमा. तीसरा ग्रुप कन्या विद्यालय राजनगर से प्रारंभ होकर चागुवां गांव में प्रभातफेरी करने के पश्चात पुन: विद्यालय पहुंचा. इस मौके पर झारखंड महिला समाख्या के जीतमनी टुडू ने कहा कि जिम्मेदारी की तरह लड़की की पढ़ाई को पूरी करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी 18 साल के बाद ही हो. इसके लिए हमें एक दूसरे को समझाने तथा जागरूक करने की जरूरत है.