बजट पर राय- अहमद बद्र्र

अहमद बद्र्र, साहित्यकार, घातकीडीह शहर से रांची के लिए हो डायरेक्ट ट्रेन आम जनता को आगामी रेल बजट से काफी उम्मीदें हैं. शहर को राजधानी से जोड़ने की जरूरत है. ताकि शहरवासी कम समय में प्रदेश की राजधानी रांची पहुंच सकें. इसके अलावा ट्रेन में अन्य यातायात के साधन जैसे बस, जीप इत्यादि की तुलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:04 PM

अहमद बद्र्र, साहित्यकार, घातकीडीह शहर से रांची के लिए हो डायरेक्ट ट्रेन आम जनता को आगामी रेल बजट से काफी उम्मीदें हैं. शहर को राजधानी से जोड़ने की जरूरत है. ताकि शहरवासी कम समय में प्रदेश की राजधानी रांची पहुंच सकें. इसके अलावा ट्रेन में अन्य यातायात के साधन जैसे बस, जीप इत्यादि की तुलना में कम किराया लिया जाये. देखा जा सकता है कि यात्रियों से उचित किराया तो लिया जाता है लेकिन बदले में उन्हें ट्रेन में सफर करते हुए जो सुविधाएं मिलनी चाहिए नहीं मिलतीं. ऐसे में मेरी नजर में रेल बजट में इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. जहां तक हो सके यात्रिओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जाना चाहिए. ट्रेन के हर बॉगी या कंपार्टमेंट में सफाई होनी चाहिए. चोरी-डकैती की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए. ताकि यात्री बिना भय के यात्रा कर सकें. सबसे अहम बात यह कि रेलवे को अपने स्तर को सुधारने की जरूरत है. नहीं तो जिस तरह अस्पताल, एयरलाइंस जैसे फील्ड में प्राइवेट कंपनी हस्तक्षेत्र कर रही है उसी तरह रेलवे में भी उनके लिए रास्ते खुल जायेंगे. लोग आज केवल अच्छी सुविधा के लिए सरकारी की बजाय प्राइवेट की तरफ जा रहे हैं. भले ही उन्हें अधिक पैसे देने पड़ रहे हों. इस ख्याल से रेलवे को अपने स्तर में सुधार करना चाहिए.