एमजीएम : अधीक्षक से सीट बढ़ाने की मांग

जूनियर डॉक्टरों ने की मुलाकातसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की सीट बढ़ाने की मांग पर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरवाई चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में सीटें बढ़ाकर डॉक्टरों की बहाली की जाये. अधीक्षक ने उन्हें बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:04 PM

जूनियर डॉक्टरों ने की मुलाकातसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की सीट बढ़ाने की मांग पर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरवाई चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में सीटें बढ़ाकर डॉक्टरों की बहाली की जाये. अधीक्षक ने उन्हें बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एएन मिश्रा समेत अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लिया जा सकता है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों अस्पताल में रेजिडेंसी स्कीम के तहत दस जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) डॉक्टरों की काउंसिलिंग की गयी थी. इनमें से तीन ने ज्वाइन किया था, बाकी सात ने ड्यूटी ज्वाइन करने से इनकार कर दिया था.