डीजल का दाम बढ़ने से उबले ट्रांसपोर्टर, आंदोलन की चेतावनी
संवाददाता, जमशेदपुर राज्य में सरकार द्वारा डीजल का दाम बढ़ाने का जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का विरोध किया है. साथ ही दाम कम नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. एसोसिएशन की आपात बैठक सोमवार को साकची कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता कुलविंदर सिंह पन्नू ने की. बैठक में दाम बढ़ाने […]
संवाददाता, जमशेदपुर राज्य में सरकार द्वारा डीजल का दाम बढ़ाने का जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का विरोध किया है. साथ ही दाम कम नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. एसोसिएशन की आपात बैठक सोमवार को साकची कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता कुलविंदर सिंह पन्नू ने की. बैठक में दाम बढ़ाने की निंदा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार से ट्रांसपोर्टरों को उम्मीद थी कि विशेश पैकेज मिलेगा. इसके विपरीत सरकार ने निर्णय लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि वैट की दर कम करने की मांग को लेकर एसोसिएशन मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेगा. अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. बैठक में रमेश शर्मा, अशोक सिंह, उदय सिंह, कुलदीप सिंह प्रधान, सुरेश अग्रवाल, संजीव सिंह, सुखविंदर सिंह, कमलेश यादव, बीरबल ओझा आदि उपस्थित थे.