फैशन एप्स : टाइग्रेसी टॉप

काफी हटकर है टाइग्रेसी टॉपवैसे तो यूनीक ड्रेस का शौक सभी को होता है लेकिन इस मामले में गर्ल्स का कोई सानी नहीं. इसके लिए अगर उन्हें पूरा बाजार छानना पड़े तो भी कोई परवाह नहीं. लेकिन अब इसके लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं. जी हां, इन दिनों मार्केट में टाइग्रिस टॉप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:04 PM

काफी हटकर है टाइग्रेसी टॉपवैसे तो यूनीक ड्रेस का शौक सभी को होता है लेकिन इस मामले में गर्ल्स का कोई सानी नहीं. इसके लिए अगर उन्हें पूरा बाजार छानना पड़े तो भी कोई परवाह नहीं. लेकिन अब इसके लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं. जी हां, इन दिनों मार्केट में टाइग्रिस टॉप के खूब चर्चे हैं. टाइगर कलर की दिखने वाली ये ड्रेस काफी अलग हैं. वैसे तो ये ड्रेस काफी नेट बेस की बनी हुई है. लेकिन अंदरूनी भाग में अस्तर की बेहतरीन कारीगरी की वजह से यह काफी आकर्षक दिखती हैं. इसके कमर के भाग पर लगाया गया बेल्टनुमा रिबन इसे अन्य ड्रेस से बेहतर और हट कर बनाता है. वैसे तो आप इसे किसी भी तरह की लोअर के साथ पहन सकती हैं लेकिन अगर इसे लेगिंग, कैफरी या फिर डेनिम के साथ पहना जाये तो इसका लुक और भी बेहतरीन नजर आता है. प्राइस – 650 रुपयेखासियत – नेट बेस, अस्तर का बेहतरीन वर्क, कमर पर बेल्ट नुमा रिबन.

Next Article

Exit mobile version