बिष्टुपुर कला मंदिर में लेट्स रिपोर्ट इट वेबसाइट लांच- फोटो ऋषि तिवारी की
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर के युवाओं ने ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी की सपने को साकार करने के लिए अनोखी पहल की है. फेसबुक, ट्वीटर, वाट्स ऐप के इस जमाने में सोशल मीडिया को ही इसका माध्यम बनाया. बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में ‘लेट्स रिपोर्ट इट डॉट कॉम’ नामक वेबसाइट लांच की है. आप शहर की […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर के युवाओं ने ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी की सपने को साकार करने के लिए अनोखी पहल की है. फेसबुक, ट्वीटर, वाट्स ऐप के इस जमाने में सोशल मीडिया को ही इसका माध्यम बनाया. बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में ‘लेट्स रिपोर्ट इट डॉट कॉम’ नामक वेबसाइट लांच की है. आप शहर की आम समस्याओं के विजुअल को इस वेबसाइट पर डाल सकते हैं. उसके बाद वेबसाइट की टीम आपकी समस्या को संबंधित विभाग तक पहुंचाने का काम करेगी. लेट्स रिपोर्ट इट के संस्थापक आलोक कुमार ने बताया कि यह इनोवेटिव आइडिया उन्हें सोशल मीडिया के बढ़ती क्रेज से मिला. उन्होंने बताया कि लोग सोशल मीडिया में अपना फोटो व समाचार शेयर करते हैं. चैटिंग कर बातें करते हैं. अब इस वेबसाइट पर भी लोग अपनी समस्या को शेयर करेंगे. जो लोग समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, समाज की तसवीर को बदलता चाहते हैं, वे तत्परता दिखाएं. समाज के लोगों का सहयोग मिलेगा तो निश्चित रूप से समस्या का समाधान भी होगा. लेट्स रिपोर्ट इट वेबसाइट की टीम ने एक वाट्स ऐप नंबर भी जारी किया, जो वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस दौरान कुमार विवेक, सौमित्र, कुमार विशाल, अभिमन्यु व अभय कुमार आदि मौजूद थे.