झारखंड हैंडबॉल टीम घोषित
जमशेदपुर. 25 फरवरी से दो मार्च तक छतीसगढ़ के भिलाई में आयोजित होने वाली 43वें नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप (पुरुष) के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कोच टाटा ट्रेनिंग सेंटर के हसन इमाम मलिक को नियुक्त किया गया है. वहीं जमशेदपुर के मो सरफराज टीम के मैनेजर होंगे. झारखंड टीम […]
जमशेदपुर. 25 फरवरी से दो मार्च तक छतीसगढ़ के भिलाई में आयोजित होने वाली 43वें नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप (पुरुष) के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कोच टाटा ट्रेनिंग सेंटर के हसन इमाम मलिक को नियुक्त किया गया है. वहीं जमशेदपुर के मो सरफराज टीम के मैनेजर होंगे. झारखंड टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार की सुबह साउथ बिहार एक्सप्रेस से भिलाई के लिए रवाना होगी. टीम इस प्रकार है : वैसुल हसन, गोविंद मुखी, अविनाश कुमार, नदीम, राहुल कुमार गुप्ता, अरुण मुखी, सरफराज नवाज (ट्रेनिंग सेंटर), मो तारीक (गोलकीपर, बोकारो स्टील), संदीप कुमार (बोकारो), महेश अविनाश (पूर्वी सिंहभूम), मंजीत, कीपल टिपेट (गुमला), ललित कुमार (धनबाद), एसएस नाइथोजाम (बोकारो), सुखबीर सिंह (सरायकेला), कोच हसन इमाम मलिक (ट्रेनिंग सेंटर).