हेल्थ बुलेटिन – डॉ एच गार्डिन

डॉ एच गार्डिन, एड्स स्पेशलिस्टएड्स : बचाव ही उपाय एड्स एचआइवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस) के कारण होता है. यह असुरक्षित यौन संबंध, एचआइवी ग्रसित मरीज का खून इस्तेमाल करने, संक्रमित सीरिंज इस्तेमाल करने, इससे ग्रसित गर्भवती महिला से बच्चे में होता है. इसके चलते बिना किसी वजह के शरीर का वजन कम होने लगता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 11:03 PM

डॉ एच गार्डिन, एड्स स्पेशलिस्टएड्स : बचाव ही उपाय एड्स एचआइवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस) के कारण होता है. यह असुरक्षित यौन संबंध, एचआइवी ग्रसित मरीज का खून इस्तेमाल करने, संक्रमित सीरिंज इस्तेमाल करने, इससे ग्रसित गर्भवती महिला से बच्चे में होता है. इसके चलते बिना किसी वजह के शरीर का वजन कम होने लगता है. बुखार आता है, दस्त व कमजोरी इसके लक्षण हैं. इससे बचाव जरूरी है. इससे बचाव के लिए अपने पार्टनर को छोड़कर किसी से भी यौन संबंध कायम नहीं करना चाहिए. सुरक्षित यौन संबंध ही कायम करना चाहिए. सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से ही खून लेना चाहिए. इसको लेकर लोगों में जागरुकता की काफी कमी है. यह छूने, साथ में काम करने, खाने, नहाने, हाथ मिलाने और मच्छर के काटने से नहीं फैलता है. ऐसे में एड्स मरीज से भेदभाव नहीं करना चाहिए. बीमारी- एड्सलक्षण- वजन घटना, बुखार, दस्त व कमजोरी. उपाय- सुरक्षित यौन संबंध बनायें, संक्रमित सूई का इस्तेमाल न करें.

Next Article

Exit mobile version