पुलिसको मिली सफलता, छापामारी जारी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो मुथूट फाइनांस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर सोना लूटने के मामले में जिला पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बोकारो पुलिस की मदद से जिला पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर चंदन कियारी के बरमसिया में चेकिंग के दौरान टाटा मैजिक से उतर कर लुटेरे भागने लगे. पुलिस ने चालक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:05 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो मुथूट फाइनांस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर सोना लूटने के मामले में जिला पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बोकारो पुलिस की मदद से जिला पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर चंदन कियारी के बरमसिया में चेकिंग के दौरान टाटा मैजिक से उतर कर लुटेरे भागने लगे. पुलिस ने चालक को पकड़ लिया. चालक परीक्षित महतो ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह टाटा मैजिक पुरुलिया के एक व्यक्ति का है. पुरुलिया में वह देर शाम दास पेट्रोल पंप के पास वह सवारी का इंतजार कर रहा था, इस बीच पांच युवक दो बैग लेकर आये. चंदनकियारी चलने की बात कहते हुए टाटा मैजिक को सात सौ रुपये में बुक कराया. चंदनकियारी के पास बोकारो एसपी ए विजया लक्ष्मी के नेतृत्व में छापामारी हो रही थी. इस पर टाटा मैजिक का चालक पकड़ा गया, जबकि अपराधी फरार हो गये.———–डीआइजी पहुंचे मानगो थाना, पुराने रिकॉर्ड की जांच कीजमशेदपुर. नामगो मुथुट फाइनांस में लूट की घटना के बाद डीआइजी आरके धान देर शाम को मानगो थाना पहुंचे. थाना में उन्होंने पुराने रिकार्ड खंगाले. दिनचर्या से रु-ब-रु हुए. इसके अलावा मानगो थाना से लूट की घटना की जांच में जुटी पुलिस टीम के अधिकारियों की कार्यशैली से अवगत होते रहे. उनके साथ एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version