बिरसानगर में घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी

वरीय संवाददाता, जमशेदुपरबिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर एक बी, वार्ड नंबर 17, होल्डिंग नंबर 102 निवासी मुदगुला वेंकट शैलेजा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया. शैलजा ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया. घटना 17 फरवरी की है.पुलिस के मुताबिक महिला के पति एमवी राव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:05 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदुपरबिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर एक बी, वार्ड नंबर 17, होल्डिंग नंबर 102 निवासी मुदगुला वेंकट शैलेजा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया. शैलजा ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया. घटना 17 फरवरी की है.पुलिस के मुताबिक महिला के पति एमवी राव की 2014 में मौत हो गयी थी. इसके बाद 15 दिसंबर को महिला हैदराबाद अपनी बेटी के घर चली गयी. दो महीने बाद जब वह 17 फरवरी को वापस घर लौटी तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा टूटा है. अंदर जाने पर कमरे में रखी अलमीरा भी खुली मिली और सारा सामान बिखरा पड़ा था. महिला ने बताया कि चोर एलसीडी, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े, जमीन तथा बैंक के कागजात चुरा कर ले गये.