बोड़ाम : नौकरी देने के नाम पर किशोर का अपहरण (अपठित)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबोड़ाम के गागीबुरु बेलडीह गांव से नौकरी देने के बहाने किशोर का अपहरण कर लिया गया. किशोर के पिता के बयान पर बोड़ाम थाना में गांव के भिगरु महतो तथा विशाल रुहीदास के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 14 वर्ष के किशोर को नौकरी दिलाने के नाम पर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबोड़ाम के गागीबुरु बेलडीह गांव से नौकरी देने के बहाने किशोर का अपहरण कर लिया गया. किशोर के पिता के बयान पर बोड़ाम थाना में गांव के भिगरु महतो तथा विशाल रुहीदास के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 14 वर्ष के किशोर को नौकरी दिलाने के नाम पर भिगरु अपने साथ ले गया था. कुछ दिनों तक किशोर का कुछ पता नहीं चलने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरु की. इस बीच भिगरु ने परिजनों को बताया कि विशाल नामक ठेकेदार के यहां काम करने के लिए छोड़ दिया था. छानबीन में किशोर का पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी.