टाटा मोटर्स टी 1 प्राइमा ट्रक रेसिंग ट्रॉफी शहर पहुंची, भव्य समारोह में हुआ आभिनंदन

फोटो है दुबे जी काजमशेदपुर : टाटा मोटर्स टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग ट्रॉफी शहर पहुंची. इस ट्रॉफी को एक भव्य समारोह में अभिनंदन किया गया. इसको लेकर टाटा मोटर्स की ओर से टेल्को ग्राउंड में भव्य समारोह आयोजित की गयी, जिसमें प्लांट हेड एबी लाल ने सभी को इस रेसिंग में हिस्सेदार बनने का आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:05 AM

फोटो है दुबे जी काजमशेदपुर : टाटा मोटर्स टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग ट्रॉफी शहर पहुंची. इस ट्रॉफी को एक भव्य समारोह में अभिनंदन किया गया. इसको लेकर टाटा मोटर्स की ओर से टेल्को ग्राउंड में भव्य समारोह आयोजित की गयी, जिसमें प्लांट हेड एबी लाल ने सभी को इस रेसिंग में हिस्सेदार बनने का आ ान किया. टाटा मोटर्स के जहां भी लोकेशन है, वहां पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 15 मार्च 2015 को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इस रेसिंग का आयोजन होने जा रहा है. यह दूसरा मौका है जब इस तरह का आयोजन हो रहा है. ट्रकों की रेसिंग पहली बार टाटा मोटर्स की ओर से आयोजित की गयी थी. इसकी सफलता के बाद दूसरी बार यह रेसिंग आयोजित की जा रही है. इस कार्यक्रम के दौरान टाटा मोटर्स की ओर से विशेष प्रशिक्षित ड्राइवरों की ओर से इसका रेसिंग में भाग लिया जाता है. इसमें गाडि़यों की नयी रेंज भी उतारी जाती है, जिसमें दस फीसदी ज्यादा स्पीड होता है जबकि 10 फीसदी ज्यादा एक्सीलरेशन और 10 फीसदी ट्रक का वजन भी कम किया जाता है. इस रेसिंग को भव्य बनाने और इसकी सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसको देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते है.

Next Article

Exit mobile version