अब विरोध की हो रही है तैयारी
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर अब विरोध की रणनीति बनायी गयी है. यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह के खेमे के कमेटी मेंबर व पदाधिकारी तथा पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय का गुट विरोध करने की तैयारी में हैं. संविधान संशोधन से ज्यादा सीटों के निर्धारण का विरोध है. सूत्रों के मुताबिक, अभी सीटों […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर अब विरोध की रणनीति बनायी गयी है. यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह के खेमे के कमेटी मेंबर व पदाधिकारी तथा पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय का गुट विरोध करने की तैयारी में हैं. संविधान संशोधन से ज्यादा सीटों के निर्धारण का विरोध है.
सूत्रों के मुताबिक, अभी सीटों के निर्धारण में पीएन सिंह खेमे की अनदेखी की जा रही है. वहीं, हारे हुए कमेटी मेंबरों की राय नहीं ली गयी है और न ही उनको ध्यान में रख कर कोई सीट बनायी गयी है. सिर्फ, वर्तमान कमेटी मेंबरों के बारे में ही सोचा गया है.
इस कारण विरोध की स्थिति बनी है. अंदर ही अंदर बैठकों का दौर जारी है. कमेटी मीटिंग में इसका विरोध करने की पूरी रणनीति तैयार की गयी है. उधर, विपक्ष का आरोप है कि महामंत्री बीके डिंडा कमेटी मेंबरों के बीच हीरो की छवि बनाने की कोशिश में हैं, ताकि चुनाव में उनको लाभ मिल सके. उनके अध्यक्ष या महामंत्री बनने का रास्ता साफ हो सके.