भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ धरना
जमशेदपुर: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ व जन लोकपाल के समर्थन में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश आदिवासी विरोधी है. महासभा ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में […]
जमशेदपुर: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ व जन लोकपाल के समर्थन में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश आदिवासी विरोधी है.
महासभा ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में और जन लोकपाल के समर्थन में दिल्ली में धरने पर बैठे अन्ना हजारे का भी समर्थन किया.
महासभा ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने की मांग की है. मौके पर महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्णा हांसदा, चुनाराम बास्के, वीरेंद्र सामद, अनिल लागुरी, मंगल मुमरू, सत्यनारायण मार्डी, मुकेश हेंब्रम, प्रकाश जामदा, रवि पाड़या, सुखराम टुडू समेत अन्य उपस्थित थे.