टेल्को : महिला से बैग छिनतई में मामला दर्ज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटीएमएसटी कर्मचारी लुई दास से सोमवार को टेल्को ग्वाला बस्ती के पास बैग की छिनतई की गयी थी. इस मामले में टेल्को थाना में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ लुुई दास के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. बैग में एसबीआइ का एटीएम कार्ड, नकद सात सौ रुपये और मोबाइल फोन था. […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटीएमएसटी कर्मचारी लुई दास से सोमवार को टेल्को ग्वाला बस्ती के पास बैग की छिनतई की गयी थी. इस मामले में टेल्को थाना में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ लुुई दास के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. बैग में एसबीआइ का एटीएम कार्ड, नकद सात सौ रुपये और मोबाइल फोन था. उच्चको ने एटीएम कार्ड से दो बार पैसे निकालने का भी प्रयास किया लेकिन गलत पिन कोड की वजह से उसे सफलता नहीं मिली. छिनतई की शिकार महिला ने एटीएम काउंटर में एटीएम का प्रयोग करने पहुंचे युवकों के सीसीटीवी फुटेज के बारे में बैंक अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही. पर बैंक अधिकारियों ने इंकार कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.