राजीव आवास योजना का टेंडर 5वीं बार रद्द
– निगम ने राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा-बाराद्वारी नवजीवन आश्रम में 17.63 करोड़ रुपये की लागत से 388 फ्लैट बनाये जाने हैं जिसमें 132 फ्लैट जी प्लस टू और 256 फ्लैट जी प्लस थ्री किया जाना है. जमशेदपुर. शहर में राजीव आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए निकाला गया टेंडर पांचवीं बार रद्द […]
– निगम ने राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा-बाराद्वारी नवजीवन आश्रम में 17.63 करोड़ रुपये की लागत से 388 फ्लैट बनाये जाने हैं जिसमें 132 फ्लैट जी प्लस टू और 256 फ्लैट जी प्लस थ्री किया जाना है. जमशेदपुर. शहर में राजीव आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए निकाला गया टेंडर पांचवीं बार रद्द हो गया है. रांची नगर निगम की ओर से निकाले गये टेंडर में एक भी ठेकेदार ने हिस्सा नहीं लिया. अब निगम ने राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है. झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) की ओर से यह टेंडर निकाला गया था. टेंडर रद्द होने से आवास निर्माण योजना फिर अटक गयी है. शहर को स्लम मुक्त रखने के लिए राजीव आवास योजना के तहत आवास बनाया जाना है. सभी फ्लैट स्लम में रहने वालों को दिये जायेंगे.