तीन दिवसीय तसर वन्य सिल्क क्र ेता-विक्र ेता मिलन सह प्रदर्शनी मेला

झारखंड 20 करोड़ कोकुन का करता है उत्पादन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर राममंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय तसर वन्य सिल्क क्रेता-विक्रेता मिलन सह प्रदर्शनी मेले के दूसरे दिन मंगलवार को ग्राहकों की अच्छी भीड़ दिखी. लोग कपडे़ खरीद रहे थे तो कोई तसर उत्पादन की जानकारी लेने आया था. कच्चा माल बैंक, केंद्रीय रेशम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:05 PM

झारखंड 20 करोड़ कोकुन का करता है उत्पादन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर राममंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय तसर वन्य सिल्क क्रेता-विक्रेता मिलन सह प्रदर्शनी मेले के दूसरे दिन मंगलवार को ग्राहकों की अच्छी भीड़ दिखी. लोग कपडे़ खरीद रहे थे तो कोई तसर उत्पादन की जानकारी लेने आया था. कच्चा माल बैंक, केंद्रीय रेशम बोर्ड (चाईबासा) के अधिकारी लोगों की जिज्ञासा दूर कर रहे थे. मेले का आयोजन कच्चा माल बैंक (तसर डिपो) केंद्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, चाईबासा द्वारा किया गया है. 15 हजार लोग जुड़े हैं तसर उत्पादन सेमेले में केंद्रीय रेशम बोर्ड (कच्चा माल बैंक) के सहायक सचिव (तकनीकी) गोपाल कृष्ण सामंत ने बताया कि झारखंड में हर साल करीब 20 करोड़ कोकुन तैयार किया जाता है. जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य 80 करोड़ रुपये है. कोल्हान के तीनों जिले में करीब 15 हजार लोग तसर उत्पादन से जुड़े हैं और अच्छी आमदनी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि तसर उत्पादन के बारे में जैसे-जैसे लोग जागरूक हो रहे हैं, इस तरफ आ रहे हैं. अवेयरनेस के लिए लगा मेला गोपाल कृष्ण सामंत ने बताया कि इस मेले का आयोजन तसर कृषकों को तसर कीटपालन से विपणन तक के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देने के लिए किया गया है. ताकि आम लोग भी तसर उत्पादन के क्षेत्र में आगे आयें. इसे रोजगार के रूप में अपनायें. इस मेले में 12 स्टॉल लगे हैं. कहां-कहां के लगे हैं स्टॉलछतीसगढ़ के चंपा, रायगढ़, पश्चिम बंगाल के तांती पाड़ा, बिष्णुपुर, बिहार के नालंदा, जोगेश्वर व झारक्राफ्ट