अमिताभ बच्चन के लिए मांग में सिंदूर भरतीं हैं रेखा!

नयी दिल्ली. एंटरटेनमेंट मैग्जीन ‘ग्रेट8 मैग्जीन’ में छपी खबर के मुताबिक बिग बॉस-8 के प्रतियोगी पुनीत इस्सर की पत्नी दीपाली इस्सर का कहना है कि बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा अपनी मांग में अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर भरती हैं. बिग बॉस 8 के दौरान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रेखा बिग बॉस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

नयी दिल्ली. एंटरटेनमेंट मैग्जीन ‘ग्रेट8 मैग्जीन’ में छपी खबर के मुताबिक बिग बॉस-8 के प्रतियोगी पुनीत इस्सर की पत्नी दीपाली इस्सर का कहना है कि बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा अपनी मांग में अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर भरती हैं. बिग बॉस 8 के दौरान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रेखा बिग बॉस के घर में एक मेहमान के तौर पर नजर आयी थीं. इस दौरान रेखा ने पुनीत इस्सर से ज्यादा बातचीत नहीं की थी और उन्हें इग्नोर करतीं नजर आयीं थीं. रेखा ने एक कंवर्सेसन के दौरान पुनीत से कहा था, …और कितने गुनाह करेंगे आप. आपको बता दें कि फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट आयी थी. इस सीन में पुनीत इस्सर को अमिताभ बच्चन पर हमला करना था. रेखा के कमेंट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह उस चोट के लिए कहीं ना कहीं पुनीत इस्सर को दोषी मानतीं हैं. बिग बॉस के एक टास्क के दौरान पुनीत की पत्नी दीपाली भी बिग बॉस के घर में आयीं थी.

Next Article

Exit mobile version