नामदा बस्ती स्थित काली मंदिर में दुर्गा प्रतिमा का 14वां स्थापना दिवस फोटो उमा
मां दुर्गा का हुआ शृंगारलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नामदा बस्ती गोलमुरी स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार को श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का 14वां स्थापना दिवस मनाया गया. समिति के सदस्यों ने सुबह से ही मां दुर्गा का शृंगार करना शुरू कर दिया था. हवन के बाद पुष्पांजलि और महाभोग […]
मां दुर्गा का हुआ शृंगारलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नामदा बस्ती गोलमुरी स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार को श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का 14वां स्थापना दिवस मनाया गया. समिति के सदस्यों ने सुबह से ही मां दुर्गा का शृंगार करना शुरू कर दिया था. हवन के बाद पुष्पांजलि और महाभोग का आयोजन किया गया. इसके बाद मंदिर परिसर में शाम को भजन का आयोजन किया गया. जिसका वहां के लोगों ने आनंद उठाया. मौके पर दिनेश कुमार, आनंद बिहारी दुबे, सतीश सिंह, रवींद्र कुमार झा, अशोक कुमार सिन्हा, प्रदीप पाठक, गोपाल सिंह, अशोक शर्मा, मनोज सिंह, पिंटू सिंह, धनंजय सिंह, विनोद गिरी, छोटू मिश्रा, ललित, शंकर दयाल व अन्य उपस्थित थे.