चाईबासा के लिए विवि से जुड़ी खबर
वीसी की राज्यपाल से शिकायतवीसी के खिलाफ जांच की कार्रवाई का आश्वासनसंवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह द्वारा पिछले दिनों जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज और जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के प्रिंसिपल पर की गयी कार्रवाई का मामला राज्यपाल सह कुलाधिपति तक पहुंच गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने मंगलवार को […]
वीसी की राज्यपाल से शिकायतवीसी के खिलाफ जांच की कार्रवाई का आश्वासनसंवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह द्वारा पिछले दिनों जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज और जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के प्रिंसिपल पर की गयी कार्रवाई का मामला राज्यपाल सह कुलाधिपति तक पहुंच गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने मंगलवार को राज्यपाल के ओएसडी से मुलाकात की और कुलपति डॉ आरपीपी सिंह द्वारा दोनों प्रिंसिपलों को गलत तरीके से हटाने की शिकायत की. परिषद नेता अमिताभ सेनापति ने कहा कि राज्यपाल के ओएसडी ने कहा कि इस मामले में वीसी से जवाब -तलब किया जायेगा. उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा कि आखिर उन्होंने किस परिस्थिति में बगैर सिंडिकेट की बैठक में इस मामले को रखते हुए कार्रवाई की. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी की गयी है. सोमवार की शाम परिषद नेताओं के साथ ही स्वयं डॉ आरके दास ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और कहा कि वीसी मनमानी कर रहे हैं. इसे मामले को मुख्यमंत्री ने भी गंभीरता से लिया है, और इस मामले में अपने ओएसडी से पूरी घटना की जांच कर जानकारी देने को कहा है. ——–वीसी की कार्रवाई सही : भाराछासंभारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की प्रदेश महामंत्री नलिनी सिन्हा की अध्यक्षता में जुबिली पार्क में एक बैठक हुई. इसमें नलिनी सिन्हा ने कहा कि वीसी द्वारा की गयी कार्रवाई सही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर कड़े कदम उठाये हैं. बैठक में शिबू सिंह, सन्नी सिंह, कविता कुमारी, काजल, रेणु, डॉली, रोहिनी, बबलू समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.