तुम मात पिता हम बालक तेरे…

मनमोहन 19स्टेशन रोड गुरुद्वारा में तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का समापनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्टेशन रोड गुरुद्वारा में महाराजा रंजीत सिंह सेवादल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का मंगलवार को समापन हो गया. इस दौरान पांच दीवान सजे. दीवान में उपस्थित संगत को अमृतसर दरबार साहिब से पहुंचे रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह, पटियाला से आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 11:04 PM

मनमोहन 19स्टेशन रोड गुरुद्वारा में तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का समापनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्टेशन रोड गुरुद्वारा में महाराजा रंजीत सिंह सेवादल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का मंगलवार को समापन हो गया. इस दौरान पांच दीवान सजे. दीवान में उपस्थित संगत को अमृतसर दरबार साहिब से पहुंचे रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह, पटियाला से आये छिंदरपाल सिंह तथा प्रचारक ज्ञानी निहाल सिंह ने गुरुओं की शहीदी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रचारक ने नौजवान पीढ़ी को सिख धर्म से जुड़ने के बारे में भी बताया. इधर, जत्थों ने देव करो दया मोहि मारग लाओ.., तुम मात पिता हम बालक तेरे.., शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. इस दौरान गुरु का अटूट लंगर भी वितरित हुआ. कीर्तन दरबार को सफल बनाने में महाराजा रंजीत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष चंचल सिंह, सचिव रोमी सिंह, मोंटी सिंह, नवनीत सिंह, कुंवर सिंह, अंगद सिंह, राजा सिंह, अमन सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version