किसान हित में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू हो

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश में भूमि अधिग्रहण कानून अध्यादेश लागू हो, लेकिन किसान हित की अनदेखी न हो. श्री महतो मंगलवार को संसद भवन लाइब्रेरी हॉल में एनडीए की सांसदों की बैठक मंे कही. श्री महतो ने पिछली सरकारोें से सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना, सीतारामपुर डैम, आदित्यपुर औद्योगिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 12:04 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश में भूमि अधिग्रहण कानून अध्यादेश लागू हो, लेकिन किसान हित की अनदेखी न हो. श्री महतो मंगलवार को संसद भवन लाइब्रेरी हॉल में एनडीए की सांसदों की बैठक मंे कही. श्री महतो ने पिछली सरकारोें से सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना, सीतारामपुर डैम, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में अबतक मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी. 40 वर्ष पुराने सुवर्णरेखा परियोजना में जमीन मालिक वाले किसानों की जमीन गयी. वहां के किसान बीपीएल श्रेणी में पहुंच गये हैं. ऐसी स्थिति में किसान को विश्वास हो, उचित मुआवजा मिले, ऐसी नीति बने. सरकार की योजना जैसे एनएच, रेल लाइन, एयरपोर्ट आदि के प्रोजेक्ट में किसानों को 6 गुना मुआवजा मिले. जमीन अधिग्रहण बलपूर्वक न हो. किसानों से ली गयी जमीन पर यदि कोई परियोजना या उद्योग पांच सालों में नहीं लगे, को जमीन किसानों पर पुन: बिना शर्त वापस हो. अबतक मुआवजा नहीं देने वाले अधिकारी को शो-कॉज जारी किया जाये.

Next Article

Exit mobile version