शिक्षा समाज को आगे ले जाता है : रघुवर (फोटो है दुबे जी का)
जमशेदपुर. शिक्षा समाज को आगे ले जाता है. शिक्षा से समाज विकसित हो पाता है. यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. श्री दास मंगलवार को टेल्को स्थित बीएड कॉलेज में कॉलेजियेट स्कूल के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उदघाटन के मौके पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, फादर […]
जमशेदपुर. शिक्षा समाज को आगे ले जाता है. शिक्षा से समाज विकसित हो पाता है. यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. श्री दास मंगलवार को टेल्को स्थित बीएड कॉलेज में कॉलेजियेट स्कूल के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उदघाटन के मौके पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, फादर फेलिक्स टोप्पो, एलएफएस की प्राचार्य सिस्टर हिल्डा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि जमशेदपुर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा को और आगे ले जाने की जरूरत है. इसके लिए टाटा मोटर्स की ओर से हर संभव अपनी ओर से मदद की जायेगी और सारे संसाधनों को उपलब्ध कराया जायेगा. इस कार्यक्रम में बीएड कॉलेज के प्राचार्य फादर इगनस, फादर सुनील लकड़ा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.