सिंहभूम होमियोपैथी कॉलेज की मान्यता रद्द

केंद्र सरकार के आयुष विभाग ने राज्य के प्रधान सचिव को लिखा पत्र जमशेदपुर : सेंट्रल काउंसिल ऑफ होमियोपैथी की अनुशंसा पर केंद्र सरकार के आयुष विभाग ने राज्य के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर सिंहभूम होमियोपैथी कॉलेज की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया है. यहां के विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 5:15 AM
केंद्र सरकार के आयुष विभाग ने राज्य के प्रधान सचिव को लिखा पत्र
जमशेदपुर : सेंट्रल काउंसिल ऑफ होमियोपैथी की अनुशंसा पर केंद्र सरकार के आयुष विभाग ने राज्य के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर सिंहभूम होमियोपैथी कॉलेज की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया है. यहां के विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेज में स्थानांतरित करने को कहा गया है.
होमियोपैथी सेंट्रल काउंसिल एक्ट सेक्शन 19 के तहत कार्रवाई के बाद झारखंड सरकार को तामिला रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. बताया गया है कि कॉलेज में सीसीएच की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है.
ज्ञात हो कि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त सिंहभूम होमियोपैथी कॉलेज में पूर्व से ही दाखिला पर रोक लगा दी गयी है. इसके बाद सेंट्रल काउंसिल ऑफ होमियोपैथी (इसके अंतर्गत होमियोपैथी कॉलेज संचालित होते हैं) ने कॉलेज की व्यवस्था का अध्ययन किया. काउंसिल ने अपनी तरफ से जांच करायी.
इससे पहले पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने भी जांच की थी. इसमें पता चला कि सीसीएच की गाइड लाइन का अनुपालन नहीं हो रहा है. इस कारण कॉलेज का संचालन नहीं किया जा सकता है. सीसीएच के गाइडलाइन के मुताबिक, कॉलेज में गायनिक वार्ड सहित तीन अतिरिक्त वार्ड और तमाम उपकरण होने चाहिए. यहां इसका अभाव था. इसे दूर करने की कोशिश भी नहीं की गयी.
राजनीति के कारण राज्य के एकमात्र कॉलेज की यह हालत हुई
सिंहभूम होमियोपैथी कॉलेज का अपना इतिहास रहा है. कॉलेज के कुछ शिक्षकों की राजनीति के कारण 62 साल पुराने इस कॉलेज की यह हालत है. कॉलेज का संचालन 1953 से हो रहा है. हाल के डेढ़ साल से कुछ शिक्षकों की राजनीति की वजह से कॉलेज के संचालन पर प्रभाव पड़ा. कुछ छात्र नेताओं ने इसे लेकर काफी हो हल्ला मचाया. अंतत: कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version