तीन मामलों में कोर्ट में हाजिर हुए रघुवर
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को तीन अलग-अलग मामले में जमशेदपुर के विभिन्न न्यायालयों में पेश हुए. सबसे पहले वे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एमके त्रिपाठी की अदालत में गये, जहां वर्ष 2009 के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ आरोप गठन की प्रक्रिया पूरी की गयी. कोर्ट ने उनको सशरीर कोर्ट […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को तीन अलग-अलग मामले में जमशेदपुर के विभिन्न न्यायालयों में पेश हुए. सबसे पहले वे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एमके त्रिपाठी की अदालत में गये, जहां वर्ष 2009 के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ आरोप गठन की प्रक्रिया पूरी की गयी. कोर्ट ने उनको सशरीर कोर्ट में हाजिर होने को कहा था.
श्री दास के वकील देवेंद्र सिंह ने इस मामले को तत्काल निबटारा करने की अपील की और कहा कि श्री दास के खिलाफ जो आरोप लगाये गये हैं, वह निराधार हैं. इसके अलावा वे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदलत में भी हाजिर हुए. वहां भी 2009 के एक मामले में उनकी हाजिरी थी, जबकि एसीजेएम की अदालत में भी उन्होंने हाजिरी लगायी.
इस दौरान कोर्ट परिसर में वे लोगों से मिले, लोगों से बातचीत की. कई वकीलों ने भी उनसे मुलाकात की.