मप्र के राज्यपाल रामनेरश यादव ने दिया इस्तीफा
मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव ने राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. व्यापमं घोटाला के सिलसिले में उन पर एफआइआर दर्ज होने के बाद केंद्र ने उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा था. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने इस बारे में गवर्नर को अपना फैसला भेज दिया […]
मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव ने राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. व्यापमं घोटाला के सिलसिले में उन पर एफआइआर दर्ज होने के बाद केंद्र ने उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा था. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने इस बारे में गवर्नर को अपना फैसला भेज दिया था. एफआइआर के मुताबिक, राम नरेश यादव अपने पद पर बने रहने योग्य नहीं थे. मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले मामले में राज्यपाल रामनरेश यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी. राज्यपाल यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे का नाम इस घोटाले में सामने आया है. मामले की जांच की निगरानी में जुटी एसआइटी के चीफ चंद्रेश भूषण ने कहा कि एसटीएफ को किसी भी शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने इस बात के संकेत भी दिये कि इस मामले में अन्य जांच एजेंसियों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हुई, तो सीबीआइ को भी इस मामले की जांच सौंपी जा सकती है. राज्य में व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा अनुचित तरीके से अयोग्य लोगों को भरती कराने के आरोप लगे हैं. इस घोटाले में सरकारी पदों पर बैठे कई जिम्मेदार लोग अरेस्ट हो चुके हैं.