चंद्रबली अपार्टमेंट में रुकी हैं साध्वी
-साध्वी से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं श्रद्धालुलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इन दिनों साध्वी ऋतंभरा एग्रिको मैदान में श्रीमदभागवत कथा वाचन कर रही हैं. काशीडीह स्थित चंद्रबली अपार्टमेंट में उनके रुकने की व्यवस्था की गयी है. यहां दूर-दूर से भक्त उनसे मिलने आ रहे हैं. साथ ही अपार्टमेंट के लोग भी साध्वी की सेवा में […]
-साध्वी से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं श्रद्धालुलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इन दिनों साध्वी ऋतंभरा एग्रिको मैदान में श्रीमदभागवत कथा वाचन कर रही हैं. काशीडीह स्थित चंद्रबली अपार्टमेंट में उनके रुकने की व्यवस्था की गयी है. यहां दूर-दूर से भक्त उनसे मिलने आ रहे हैं. साथ ही अपार्टमेंट के लोग भी साध्वी की सेवा में पूरी तन्मयता से जुटे हैं. गोपाल सिंह और प्रदीप चूड़ावाला की देखरेख में साध्वी के ठहरने और खाने की व्यवस्था की गयी है. साध्वी को कोई परेशानी न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है.