अब घर बैठे मिलेगी ताजी मछली (

मत्स्य विभाग 30 मछली विक्रेताओं को देगा मोपेड व आइस बॉक्स संवाददाता, जमशेदपुरअब मछली खरीदने के लिए आपको हाट बाजार नहीं जाना पडे़गा. घर बैठे ही ताजी मछली मिल जायेगी. मत्स्य विभाग लोगों को ताजी मछली उपलब्ध कराने के लिए पहल की है. इसके तहत मछली विक्रेताओं को मोपेड व आइस बॉक्स वितरित करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:04 PM

मत्स्य विभाग 30 मछली विक्रेताओं को देगा मोपेड व आइस बॉक्स संवाददाता, जमशेदपुरअब मछली खरीदने के लिए आपको हाट बाजार नहीं जाना पडे़गा. घर बैठे ही ताजी मछली मिल जायेगी. मत्स्य विभाग लोगों को ताजी मछली उपलब्ध कराने के लिए पहल की है. इसके तहत मछली विक्रेताओं को मोपेड व आइस बॉक्स वितरित करने की योजना बनायी गयी है. इससे विक्रेता फेरी लगाकर घर-घर जाकर मछली बेच सकेंगे. जिला मत्स्य पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार बताया कि फिलहाल 30 लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इससे अधिक आवेदन आते हैं तो उन्हें भी यह सुविधा दी जायेगी. मोपेड व आइस बॉक्स की कीमत 39 हजार रुपये है, लेकिन लाभुकों को 9. 80 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी. योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्य हैं या मत्स्य विभाग में निबंधित हैं. ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जायेंगे मत्स्य पालकजिले के छह मत्स्य पालकों को टे्रनिंग के लिए हैदराबाद भेजा जायेगा. वे 27 फरवरी से आयोजित होने वाले नेशनल फिशरी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल होंगे. वे वहां मत्स्य पालन से संबंधित बारीकियों पर पांच दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे. इसके लिए बोड़ाम प्रखंड से तीन, पटमदा से दो व धालभूमगढ़ से एक मत्स्य पालक का चयन हुआ है.

Next Article

Exit mobile version