जुगसलाई : टेंपो के धक्के से बाइक सवार जख्मी (फोटो है) अभी नहीं दिखी है
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई पावर हाउस गेट से फाटक जाने वाली सड़क पर टेंपो के धक्के से बाइक सवार घायल हो गया. उसे टीएमएच में भरती कराया गया है. घायल नीरज कुमार सिंह जुगसलाई के गर्ल्स स्कूल रोड में रहता है. बताया जाता हा कि टेंपो ने बाइक सवार को इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई पावर हाउस गेट से फाटक जाने वाली सड़क पर टेंपो के धक्के से बाइक सवार घायल हो गया. उसे टीएमएच में भरती कराया गया है. घायल नीरज कुमार सिंह जुगसलाई के गर्ल्स स्कूल रोड में रहता है. बताया जाता हा कि टेंपो ने बाइक सवार को इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक चालक नाली में जा गिरा. वहीं बाइक 10 फीट दूर नाली में गिर गयी. स्थानीय कुछ लोगों ने पीछा कर टेंपो चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया. जुगसलाई पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को (जेएच05एडब्ल्यू-4332) को कब्जे में कर लिया है. लोगों ने धक्का मारकर भागने वाले टेंपो का नंबर (जेएच05एएम-0507) पुलिस को उपलब्ध कराया है.