जुगसलाई : रानी बोडिंग होटल में फांसी लगायी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई के रानी बोडिंग होटल के कमरा नंबर पांच में गम्हरिया बगानपाड़ा निवासी शिवेंदु डे व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. दरवाजा तोड़ कर फंदे से शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को कमरे से सुसाइडल नोट मिला है. […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई के रानी बोडिंग होटल के कमरा नंबर पांच में गम्हरिया बगानपाड़ा निवासी शिवेंदु डे व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. दरवाजा तोड़ कर फंदे से शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को कमरे से सुसाइडल नोट मिला है. जिसमें आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने की बात कही गयी है. लिखा है कि वह पत्नी को कोई सुख नहीं दे पाये हैं. उनके बाद बेटा तुम अपनी मां का ख्याल रखना. हम दुनिया छोड़ कर जा रहे हैं. सूचना पाकर परिवार वाले भी पहुंच गये. पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.——–24 फरवरी को बुक कराया था होटलगम्हरिया निवासी शिवेंदु डे ने 24 फरवरी की शाम सवा चार बजे होटल बुक कराया था. होटल मैनेजर को बताया था कि उनका कोई रिश्तेदार रात में एक बजे आ रहा है, जिसे वह रिसीव करने आया है. रात में शिवेंदु होटल में सो गया. बुधवार को सुबह नौकर ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी.