कदमा गणेश पूजा मैदान में यामाहा उत्सव 27 से

जमशेदपुर. कदमा गणेश पूजा मैदान में 27 फरवरी से एक मार्च तक यामाहा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह उत्सव यामाहा ग्लोबल शोरूम बाइकर्स प्वाइंट, मानगो की ओर से आयोजित हो रहा है. इसमें यामाहा फेयर व फ्री सर्विस कैंप लगाया जायेगा. साथ ही ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर होंगे. बाइकर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

जमशेदपुर. कदमा गणेश पूजा मैदान में 27 फरवरी से एक मार्च तक यामाहा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह उत्सव यामाहा ग्लोबल शोरूम बाइकर्स प्वाइंट, मानगो की ओर से आयोजित हो रहा है. इसमें यामाहा फेयर व फ्री सर्विस कैंप लगाया जायेगा. साथ ही ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर होंगे. बाइकर्स प्वाइंट के प्रबंध निदेशक राजीव सिंह ने बताया कि उत्सव में एक ही छत के नीचे सेल्स, सर्विस व स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें यामाहा के सभी मॉडल उपलब्ध रहेंगे. उत्सव में गाड़ी की खरीदारी पर एक हजार का हेलमेट फ्री दिया जायेगा. वहीं, एल्फा की खरीदारी पर स्क्रैच कार्ड दिया जायेगा, जिसमें निश्चित उपहार मिलेगा. उत्सव में स्पॉट फाइनेंस की भी सुविधा रहेगी. इसके अलावा ग्राहकों के लिए मनोरंजन व बच्चों के लिए गेम्स स्टॉल भी लगाये जायेंगे. उत्सव में यामाहा के उपलब्ध मॉडल अल्फा स्कूटर113 सीसी रे जेड113 सीसीआर 15150 सीसीफेजर153 सीसीएफजेडएमएफआई153 सीसीएसजेडआरआर153 सीसीएसएस125 सीसीवाइबीआर110 सीसीक्रक्स-106 सीसी

Next Article

Exit mobile version