चाईबासा व घाटशिला के लिए

86 बस्तियों को सब लीज में शामिल करने पर निर्णय जल्द : भू राजस्व मंत्री (फोटो भागवत गीता में आया)हॉर्स ट्रेडिंग न हो इसके लिए भाजपा में आयावरीय संवाददाता: जमशेदपुर:86 बस्तियों को सब लीज में शामिल करने पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास इसमें स्वयं रुचि ले रहे हैं. इसके लिए कमेटी गठित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

86 बस्तियों को सब लीज में शामिल करने पर निर्णय जल्द : भू राजस्व मंत्री (फोटो भागवत गीता में आया)हॉर्स ट्रेडिंग न हो इसके लिए भाजपा में आयावरीय संवाददाता: जमशेदपुर:86 बस्तियों को सब लीज में शामिल करने पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास इसमें स्वयं रुचि ले रहे हैं. इसके लिए कमेटी गठित की जा चुकी है. कमेटी को 10 मार्च तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. सदन चालू होते ही इस पर निर्णय होगा. यह बात भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री बाउरी ने कहा कि भू एवं राजस्व विभाग में निचले स्तर पर भ्रष्टाचार की बहुत शिकायतें मिलती हैं. भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने के लिए वचनबद्ध है और भू एवं राजस्व विभाग में भी यह दिखेगा. विभाग में बदलाव दिखना शुरू हो गया है. श्री बाउरी ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मूर्त रूप दिया जायेगा. बेहतर खिलाडि़यों को चिन्हित कर बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मान के साथ-साथ उनके जीविका चलाने का उपाय सरकार करेगी. विधायकों की खरीद-फरोख्त के मुद्दे पर श्री बाउरी ने कहा कि राज्य को खरीद-फरोख्त से बचाने तथा सरकार को मजबूती देने के लिए आये हैं. भाजपा में नहीं आते, तो हॉर्स ट्रेडिंग होता. परदे के पीछे से जो लोग राजनीति करते हैं, उसे रोकने के लिए आये हैं. श्री बाउरी ने कहा कि जनता के हित में कार्य करने के लिए जनता ने उन्हें चुना है. पूर्व में वे भाजपा में ही थे. झाविमो में लोकतांत्रिक व्यवस्था समाप्त हो चुकी है और वे भाजपा में लौट आये हैं. सरकार में शामिल होने पर जनता का काम करने के लिए प्लेटफार्म मिला है और जनता के हित में काम किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version