ब्रह्माकुमारीज का ‘अलविदा तनाव’ शिविर आज से
फोटो ऋषि 13लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जमशेदपुर इकाई की ओर से गुरुवार से बारह दिवसीय ‘अलविदा तनाव’ शिविर का आयोजन होगा. शिविर 9 मार्च तक सोनारी के मेरीन ड्राइव के यूनिवर्सल पीस पैलेस स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में चलेगा. इंदौर से आयीं बीके पूनम बहन और संस्था की स्थानीय प्रभारी […]
फोटो ऋषि 13लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जमशेदपुर इकाई की ओर से गुरुवार से बारह दिवसीय ‘अलविदा तनाव’ शिविर का आयोजन होगा. शिविर 9 मार्च तक सोनारी के मेरीन ड्राइव के यूनिवर्सल पीस पैलेस स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में चलेगा. इंदौर से आयीं बीके पूनम बहन और संस्था की स्थानीय प्रभारी बीके अंजु बहन ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिविर में आध्यात्मिक जीवनशैली से मधुमेह, रक्तचाप, तनाव, अवसाद, हृदय रोगों से बचाव के उपाय बताये जायेंगे. शिविर प्रतिदिन सुबह सात से साढ़े आठ बजे तक चलेगा. जिसमें आध्यात्मिक बल, संपूर्ण निरोगी काया, जीवन जीने का लक्ष्य, संबंधों में मधुरता लाने आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह पूछे जाने पर कि आज लोगों में ये बीमारियां क्यों बढ़ रही हैं? इस पर पूनम बहन ने बताया कि लोगों के विचार एवं दृष्टिकोण में व्यापक बदलाव आ गये हैं. जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है.