नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम का ग्रेजुएट कॉलेज में कार्यक्रम
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीएसआर विभाग (टाटा स्टील) के अधिकारी डॉ देवेश बनर्जी ने कहा है कि कौशल विकास (स्कील डेवलपमेंट) रोजगार की गारंटी होती है. इस गुण के विकास के बाद आप नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार भी कर सकते हैं. स्वरोजगार के माध्यम से आप दूसरों को भी नौकरी दे सकते हैं. श्री बनर्जी बुधवार […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीएसआर विभाग (टाटा स्टील) के अधिकारी डॉ देवेश बनर्जी ने कहा है कि कौशल विकास (स्कील डेवलपमेंट) रोजगार की गारंटी होती है. इस गुण के विकास के बाद आप नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार भी कर सकते हैं. स्वरोजगार के माध्यम से आप दूसरों को भी नौकरी दे सकते हैं. श्री बनर्जी बुधवार को नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ग्रेजुएट कॉलेज में आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कौशल विकास के बाद कुटीर व लघु उद्योगों की स्थापना की जा सकती है. इस दौरान अनुप कुजूर ने कहा कि टाटा स्टील कौशल विकास के लिए शहर में ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से युवाओं को कौशल ज्ञान दे रही है. उन्होंने गार्डेन, पार्क एरिया में लैंड स्केपिंग के काम का उदाहरण देते हुए प्रशिक्षण लेने वाले के बेहतर भविष्य की जानकारी दी. ग्रेजुएट कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ला ने भी कौशल विकास की जरूतों और उपयोगिता के बारे में छात्रों को जानकारी दी. इस मौके पर नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम के संयोजक प्रदीप कुमार गुप्ता व संगीता कुमारी आदि ने भी विचार रखे. सेमिनार के अंत में छात्राओं ने कौशल विकास से संबंधित कई सवाल किये, जिनका डॉ देवेश बनर्जी ने तर्कपूर्ण जवाब दिया.